सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय [उम्र, हाइट, मृत्यु, जन्म तारिक, पत्नी, गर्लफ्रेंड, माता, पिता, भाई, ताजा ख़बर, गाने, करियर, राजनीतिक सफर, निक नेम, पेशा, मूवी, विवाद, हत्या का कारण ] Sidhu Moose Wala Biography [age, death, date of birth, birth place, wife, girlfriend, family, latest news, song, photo, height, brother, career, politics career, death date, nick name, profession, first movie, net worth, car collection, controversy]
सिद्धू मूसे वाला, जिन्हें उनके मंचीय नाम सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है, एक पंजाबी गायक और अभिनेता हैं। वह अब दो दशकों से अधिक समय से संगीत उद्योग में हैं। उनका करियर 1990 के दशक की शुरुआत में लोक डेरों में लोक गीत गाने के साथ शुरू हुआ और बाद में सूफी भक्ति एल्बमों पर धार्मिक गज़ल गाने के लिए लोकप्रिय हो गया। सिद्धू का पहला एल्बम 1999 में जारी किया गया था, उसके बाद कुछ तो है तेरे बिना (2002) जिसमें संध्या में अपना जाना है और आशिक बनाया जाता है तेरा यार जैसे हिट एकल शामिल थे।
सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय
Sidhu Moose Wala Biography
सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मूसा गांव में हुआ था। उनका परिवार सिख है। सिद्धू के पिता भोला सिंह सिद्धू और माता चरण कौर सिद्धू हैं। उनकी मां गांव की मुखिया थीं। सिद्धू का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम गुरप्रीत सिद्धू है। सिद्धू को बचपन से ही गाने का बहुत शौक रहा है। इसलिए, वह एक गायक बन गया। इस मामले में उन्हें उनके परिवार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वह पांचवीं कक्षा से गा रहा है। साथ ही उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया।
सिद्धू मूसेवाला की शिक्षा
सिद्धू मूसेवाला का करियर
- साल 2016 से मूसेवाला संगीत से अपने करियर की शुरूआत की । उन्होंने अपना पहला गाना लाइसेंस लिखा । जिसको पंजाबी सिंगर निंजा ने गाया था । लोगों को गाना इतना पसंद आया की वो देखते ही देखते हिट हो गया ।
- इसके बाद उन्होंने दीप झंडू, एली मंगत और करण औजला के साथ मिलकर अपने करियर को आगे बढ़ाया ।
- 2017 में, सिद्धू ने पंजाबी गीत “ जी वैगन ” के साथ अपने सिंगिग की शुरूआत की और करियर का पहला गाना गाया । उसी साल उन्होंने सो हाई गाने को अपनी बेहतरीन आवाज दी । दोनों गाने लोगों को काफी पसंद आए और देखते ही देखते हिट हो गए।
- इसके बाद सिद्धू ने ‘ रेंज रोवर, ’ ‘ दुनिया, ’ ‘ डार्क लव, ’ ‘ टोचन, ’ और ‘ इट्स ऑल अबाउट यू ’ गाने गए । इनको भी लोगों ने काफी पसंद किया ।
सिद्धू मूसेवाला का राजनीतिक करियर
सिद्धू मूसेवाला का रिलेशनशिप [Girlfriend]
सिद्धू मूसेवाला की कमाई [Net Worth]
सिद्धू मूसेवाला का कार कलेक्शन
सिद्धू मूसेवाला के विवाद [Controversy]
- ऐसा कहा जा रहा है कि, मूसेवाला करण औजला के अच्छे मित्र थे । लेकिन कुछ समय पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था । लोगों से जो जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार, करण औजला ने सिद्धू मूसेवाला के कुछ गाने बिना रिलीज से पहले लीक कर दिए थे ।
- साल 2018 में औजला ने सनम भुल्लर के साथ अप एंड डाउन गाना रिलीज किया । जिसमें उन्होंने सिद्धू को काफी बदनाम किया ।
- प्रोफेसर धनेवर द्वारा अपनी मां के खिलाफ पंचायत विभाग में मामला दर्ज होने के कारण विवाद बढ़ा । जिसमें उन्होंने कहा की मूसेवाला ने भड़काऊ गाना बनाया है । जिसका गलत इस्तेमाल किया गया है । जिसके बाद उनकी मां ने गाने को लेकर पत्र लिख मांफी मांगी ।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या है आपसी रंजिश
- सिद्धू मूसेवाला को उनके घर के कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर गोली से मारा गया ।
- पंजाब के डीजीपी का कहना है कि, वब अपने घर से निकले तभी रास्ते में 2- 2 गाड़ी आगे पीछे चलने लगी । कुछ समय बाद उन गाड़ियों से फायरिंग शुरू हो गई । जिसमें गोली सिद्धू के लगी । उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । फिलहाल पुलिस का कहना है कि, ये मामला आपसी रंजिश का हो सकता है ।
- आपको बता दें कि, पुलिस की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके मुताबिक उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है । जो इसक समय कनाडा में है । कहा जा रहा है कि, बिश्नोई गैंग के विरोधी लगातार सिद्धू का सपोर्ट कर रहे थे । जिसके कारण वो इनके निशाने पर थे ।
- सिद्धू की मौत के बाद उनके परिवारवालों ने सरकार से जांच के आदेश मांगे हैं । जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है ।
